मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कोरोना मरीज मिला तो सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रामगंज के कर्मचारियों की एंट्री रोकी

जयपुर. सरकार ने रामगंज क्षेत्र में रहने वाले सभी सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के अलावा निजी, स्वायत व अन्य उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारियों को अगले 14 दिन या आगामी आदेश तक घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं। एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह ने आखिरकार शनिवार को इसके आदेश जारी किए हैं। हालांकि सरकार का यह आदेश तब आया है जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में रामगंज का युवक काेरोना पॉजिटिव मिल चुका है और अब पूरा अस्पताल की संक्रमण की जद में है। क्योंकि इस कैंटीन से करीब 50 डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ऐसे हैं जिन्होंने इस कैंटीन से बीते दिनों कुछ न कुछ खाया है। ये 50 लाेग 50 और लोगों के संपर्क में आए हैं।


मेडिकल कॉलेज में कैंटीन संचालक के कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल है। डॉक्टर्स, रेजीडेंट, लैब टैक्नीशियन और वार्ड बॉय इस कदर डर गए कि सोमवार को करीब 80 लोगों का स्टाफ एसएमएस अधीक्षक और प्रिंसिपल के पास पहुंचे और अपनी बात सामने रखी। इनमें से करीब 22 लोगों ने काेरोना की जांच भी करा दी है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं बाकी लोग अभी क्वारैंटाइन में हैं। 


स्टाफ की भी स्क्रीनिंग नहीं
चरक भवन में बनाए गए कोविड ओपीडी में 70 से अधिक का स्टाफ काम कर रहा है। इनमें से किसी की भी न तो नियमित स्क्रीनिंग हो रही है और ना ही जांच। जबकि कोरोना संदिग्ध और पीड़ितों के सीधे संपर्क में रहने वालों की नियमित जांच और स्क्रीनिंग होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हाे रहा।


Popular posts
राजस्थान में 33 हुई मरीजों की संख्या, आज से नहीं चलेंगे निजी वाहन, स्टेट हाईवे बंद
Image
गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
Image
फैक्ट्री बंद हुई तो 5 माह की गर्भवती भीलवाड़ा से पैदल ही यूपी के लिए निकली, ढाई दिन में जयपुर पहुंची, अब शेल्टर होम में मिली जगह
केन्द्र और राज्य सरकारें सात साल या इससे कम की सजा वाले बंदियों को पैरोल पर छोड़ें: सुप्रीम कोर्ट