गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
जयपुर. (ईशमधु तलवार) जयपुर नगर में ‘कोरोनावायरस’ कई नाटक निगल गया। रवींद्र मंच और जवाहर कला केंद्र की चहल-पहल को भी चटकर गया। इस कोरोनाकाल में नाटक करने वालों की जिंदगी एक नाटकीय मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। जयपुर के तेजी से उभरते रंगकर्मी अनिल मारवाड़ी कलाकारों की डेढ़ माह की रिहर्सल के बाद तैयार क…